आ गया पहला 5 जी स्मार्ट फोन, जानिए क्या है खास
बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में जेडटीई कंपनी की ओर से दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन किया है। स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जो नेटवर्क 2020 तक आ सकता है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन के बारे में कहा कि गिगाबाइट फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 1 जीबी प्रति सेकंड तक होगी।
कंपनी के अनुसार जेडटीई का यह गिगाबाइट स्मार्टफोन है। इसमें 1 जीबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड है। यह 4G की पहली जेनरेशन से 10 गुना अधिक तेज है। ऐसे में इस स्पीड से एक पूरी मूवी महज एक सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है। इस फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक टेक कंपनियां 5जी यानी पांचवें जेनरेशन के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली डिवाइस बनाने में लगी हैं, ताकि आने वाले समय में लोग अपने स्मार्टफोन पर ही फिल्म और टीवी देख सकें। साउथ कोरियन कैरियर केटी कॉर्प का लक्ष्य प्योंग चैंग में होने वाले विंटर ओलिंपिक 2018 में 5G नेटवर्क का ट्रायल करना है।
जेडटीई ने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित एमडब्ल्यूसी 2017 में दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। गिगाबाइट फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सुपर स्पीड वाले 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि, फिलहाल 5जी नेटवर्क 2020 तक आने की संभावना है।