मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. xiaomi mi fan festival 2019 deals on redmi note 7 pro mi tv 4 pro re 1 flash sale and more
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (21:20 IST)

14 हजार की कीमत वाला स्मार्ट फोन सिर्फ 1 रुपए में खरीदने का मौका, साथ ही धमाकेदार ऑफर्स

14 हजार की कीमत वाला स्मार्ट फोन सिर्फ 1 रुपए में खरीदने का मौका, साथ ही धमाकेदार ऑफर्स - xiaomi mi fan festival 2019 deals on redmi note 7 pro mi tv 4 pro re 1 flash sale and more
अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए धमाकेदार खबर है। Xiaomi ने Mi Fan Festival 2019 की घोषणा कर दी है। इस सेल में Poco F1 और Redmi Note 6 Pro जैसे स्मार्ट फोन बहुत सस्ते दाम में मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस सेल में 1 रुपए वाली फ्लैश सेल भी आयोजित की जाएगी। इसमें यूजर्स को सिर्फ 1 रुपए में कई शानदार स्मार्ट फोन और प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा।
 
Mi Fan Festival 2019 की शुरुआत 4 अप्रैल से होगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल में Mi LED TV 4 Pro, Mi Band और Mi Air Purifier 2S भी बहुत कम दामों में खरीदने का मौका मिलेगा।
 
Xiaomi के 1 रुपए वाली फ्लैश सेल में रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ 1, मी साउंडबार, मी एलईडी टीवी 4A प्रो 32 इंच और दूसरे प्रोडक्ट्स को 1 रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा। एक रुपए वाली फ्लैश सेल हर दिन दोपहर 2 बजे आयोजित होगी। कीमतों में छूट के अलावा ग्राहकों को कई फायदे भी इस सेल में मिलेंगे। यूजर्स अगर एचडीएफसी बैंक से कुछ भी लेते हैं तो उन्हें 500 रुपए के डिस्काउंट के साथ ईएमआई ट्रांजेक्शन की भी सुविधा मिलेगी।
 
Xiaomi के मुताबिक Poco F1 का 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपए में मिलेगा जबकि इसकी मौजूदा कीमत कीमत 22,999 रुपए है। Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमशः 10,999 रुपए और 11,999 रुपए में बेचा जाएगा। Redmi Note 6 Pro का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,000 रुपए सस्ते में बेचा जाएगा।
 
Xiaomi की वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक Mi Compact Bluetooth Speaker 2 (699 रुपए), Mi Earphones (599 रुपए), Mi Body Composition (1,499 रुपए), Mi Air Purifier 2S (8,499 रुपए) और Mi Band HRX Edition (999 रुपए) भी सस्ते में खरीदने का मौका यूजर्स के पास रहेगा। यह सेल दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
 
हर वर्ष की तरह Xiaomi 'Fun and Furious' गेम्स आयोजित करने वाली है। यहां भी ग्राहकों के पास रेडमी नोट 7 जीतने का मौका होगा। इस गेम में हिस्सा लेने के लिए ग्राहकों के पास Poco F1, Mi Band 3 और मी कूपन्स भी जीतने का मौका होगा।
 
इस साल Xiaomi मिस्ट्री बॉक्स सेल आयोजित करेगी। इस दौरान ग्राहकों के पास 2,400 रुपए के सामान को मात्र 99 रुपये में खरीदने का मौका होगा। Mystery Box Sale, शाओमी की फेस्टिवल सेल के दौरान हर शाम 4 बजे आयोजित होगी। हालांकि इस सेल में कंपनी की शर्तें और नियम भी लागू होंगे।