मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. amazon echo show price in india rs 22999 2nd generation launch specifications features
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (19:35 IST)

अमेजन लेकर आया नया टचस्क्रीन वाला 'एको शो' स्मार्ट स्पीकर, मुफ्त मिलेग ह्‍यू बल्ब

अमेजन लेकर आया नया टचस्क्रीन वाला 'एको शो' स्मार्ट स्पीकर, मुफ्त मिलेग ह्‍यू बल्ब - amazon echo show price in india rs 22999 2nd generation launch specifications features
अमेजन ने देश में अपने हार्डवेयर उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए ‘एको शो’ पेश किया। कंपनी का यह उपकरण ‘एलेक्सा’ के माध्यम से मौखिक आदेश पर काम करता है।
 
कंपनी के इस उपकरण पर वीडियो, टीवी शो देखे जा सकते हैं। साथ ही यह लाइट, टीवी, पंखे एवं एसी जैसे अन्य स्मार्ट घरेलू उपकरणों को भी मौखिक आदेश पर नियंत्रित कर सकता है।
 
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘एको शो’ में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड है। इसमें पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जिससे इसके द्वारा स्काइप पर वीडियो कॉल किया जा सकता है।
 
अमेजन इंडिया (उपकरण) के प्रमुख पराग गुप्ता ने कहा कि देशभर में ग्राहकों ने एको श्रेणी के अन्य उत्पादों को अपनाया है और मौखिक आदेश पर काम करवाने का अनुभव किया है। आज हमने उनके ऑडियो-वीडियो अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए ‘एको शो’ पेश किया है।
 
कंपनी के एको शो की कीमत 22,999 रुपए है। कंपनी इसके साथ फिलिप्स का एक ‘ह्यू बल्ब’ मुफ्त दे रही है, जो एलेक्सा से चलेगा।