गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp youtube
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (16:00 IST)

व्हाट्‍सएप पर ही दिखेंगे यूट्‍यूब वीडियो

व्हाट्‍सएप पर ही दिखेंगे यूट्‍यूब वीडियो - Whatsapp youtube
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप में नया फीचर जोड़ने जा रहा है। हाल ही में व्हाट्‍सएप ने हर किस्म की फाइल साझा करने व मीडिया शेयरिंग बंडल के लिए अपडेट जारी किया था। अब खबरें आ रही हैं कि व्हाट्‍सएप में एक नया फीचर देखा गया है। इसके जरिए व्हाट्‍सएप यूजर एप में ही किसी यूट्यूब वीडियो लिंक को प्ले कर पाएंगे। अभी व्हाट्‍सएप इन-एप यूट्यूब वीडियो प्लैबैक सपोर्ट नहीं करता है।
 
डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने व्हाट्‍सएप के आईओएस बीटा ऐप के 2.17.40 वर्ज़न पर एक नए फ़ीचर को सबसे पहले नोटिफाई किया है। वेबसाइट के मुताबिक व्हाट्‍सएप आईओएस एप में नए यूट्यूब प्लेबैक फीचर की टेस्टिंग कर रही है। नए फीचर के साथ व्हाट्‍सएप पर किसी चैट में भेजे गए यूट्यूब लिंक को उसी चैट विंडो में प्ले कर पाएंगे। यानी अब यूट्यूब ऐप में लिंक नहीं खोलना होगा। व्हाट्‍सएप यूजर विंडो को रीसाइज कर पाएंगे। इसके अलावा एक अलग फुल-स्क्रीन पर भी वीडियो खोलने का विकल्प होगा। और अगर यूजर उसी चैट विंडो में दूसरे मैसेज देखना चाहते हैं तो स्क्रीन को साइड कर सकते हैं।
 
हालांकि व्हाट्‍सएप यूजर द्वारा किसी और चैट या ऐप में स्विच करने पर यूट्यूब वीडियो प्लेबैक रुक जाएगा। यह फ़ीचर आईफोन 6 से ऊपर के सभी वेरिएंट को सपोर्ट करेगा। अभी यह नया फ़ीचर आईओएस व्हाट्‍सएप बीटा यूजर के लिए ही उपलब्ध है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में यह फीचर आम आईओएस यूजर के लिए भी जारी किया जाएगा। इसके अलावा अभी नए फीचर के एंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर के लिए आने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। व्हाट्‍सएप में आने वाले यूट्यूब लिंक को एप से बाहर जाकर देखना यूज़र अनुभव के लिहाज़ से बहुत अच्छा नहीं रहता है। उम्मीद है कि अगर व्हाट्‍सएप के इस नए फ़ीचर की टेस्टिंग सफल रहती है तो यह जल्द सभी यूजर के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट : इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश