सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp, Like feature, Messaging service, Facebook
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2015 (11:58 IST)

व्हाट्सएप पर आएगा लाइक फीचर

व्हाट्सएप पर आएगा लाइक फीचर - Whatsapp, Like feature, Messaging service, Facebook
व्हाट्सएप को फेसबुक ने कई महीनों पहले अधिग्रहित कर लिया था, ऐसे में यह आशा की जा रही थी कि फेसबुक के कई फीचर शायद व्हाट्सएप पर जगह बनाए। अब जाकर व्हाट्सएप का फेसबुक की तरह मॉडीफाई होने के संकेत मिल रहे हैं।

खबरों के मुताबिक फेसबुक का पॉप्यूलर "Like" फीचर आ सकता है। इतना ही नहीं "Like" के अलावा व्हाट्सएप पर "Mark as Unread" फीचर भी लॉन्च किया जा सकता है।
 
"Mark as Unread" फीचर से आप कोई व्हाट्सएप मैसेज पढ़ने के बाद भी उसे फिर से "Unread" मार्क कर सकते हैं। 
 
अगर ये फीचर्स लॉन्च होते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि "Mark as Unread" फीचर को चैट्स में कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि व्हाट्सएप इससे पहले "Read Receipts" फीचर लॉन्च कर चुका है।
 
इससे जब कोई आपका मैसेज पढ़ लेता है तो उसके आगे ब्लू टिक्स बने आ जाते हैं। अभी ये साफ नहीं है कि "Mark as Unread" मैसेज का साइन सेंडर को दिखेगा या रिसीवर को। वेबसाइट का कहना है कि उसे इन नए फीचर्स की जानकारी एक आंतरिक ट्रांसलेशन डॉक्यूमेंट से मिली है। इसे फिलहाल केवल आईफोन के लिए ही लिस्ट किया गया है।