शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp, FEATURES, Social Messaging App
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (11:39 IST)

व्हाट्‍सएप ला रहा है ये नए फीचर्स

व्हाट्‍सएप ला रहा है ये नए फीचर्स - Whatsapp, FEATURES, Social Messaging App
सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप नए फीचर्स ला रहा है। फिलहाल इनकी टेस्टिंग चल रही है। इनकी टेस्टिंग सक्सेक रहती है तो जल्द ही इन्हें लांच कर दिया जाएगा। इन फीचर्स में टैप टू अनब्लॉक यूज़र, प्राइवेट रिप्लाई, पिक्चर इन पिक्चर हैं।
 
पिक्चर इन पिक्चर : यह फीचर खासकर वीडियो चैट के दौरान फोन पर दूसरे काम करने के लिए है। इस नए फीचर में वीडियो चैट के लिए अलग से एक PiP विंडो नजर आएगी, जिस पर वीडियो चैट होगी। मेन विंडो पर बाकी काम होते रहेंगे।
 
टैप टू अनब्लॉक यूजर : इसमें यूजर्स टैप और होल्ड करके किसी ब्लॉक्ड नंबर को अनब्लॉक कर सकेंगे और मैसेज भेज सकेंगे।
 
प्राइवेट रिप्लाई  : इस नए फीचर के चलते यूजर ग्रुप चैट में किसी यूजर को एक क्लिक साथ प्राइवेट मैसेज कर सकेगा। फिलहाल फीचर बीटा वर्ज़न पर ही उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें
हार्दिक पटेल का मोदी पर बड़ा हमला, इसलिए जल गई थी लंका...