रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tvs apache rr 310 launched at rs 2.05 lakh
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (16:20 IST)

TVS Apache RR 310 हुई लांच, कीमत 2.05 लाख

TVS Apache RR 310 हुई लांच, कीमत 2.05 लाख - tvs apache rr 310 launched at rs 2.05 lakh
टीवीएस मोटर ने सुपर प्रीमियम सेगमेंट में इंट्री करते हुए TVS Apache RR 310 को लांच कर दिया। युवा इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपए है।  इस बाइक को रेसिंग बाइक माना जा रहा है। इसे टीवीएस की सबसे दमदार बाइक माना जा रहा है। 

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो टीवीएस की इस बाइक में 313 सीसी की सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इस बाइक को दो कलर वैरियंट - रेड और ब्लैक में लांच किया गया है। टीवीएस का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 2.9 सेकंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक की यह भी खूबी है कि इसके इंडीकेट्स भी एलईडी के हैं जिससे यह रात में यह आकर्षक दिखता है।
 
टीवीएस के इस बाइक के फ्रंट में 300 एमएम और रियर में 240एमएम के ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में एबीएस सिस्टम है। इस बाइक का मुकाबला केटीएम आरसी 390, Benelli 302R, Kawasaki Ninja 300 से होगा। 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सात नक्सली मार गिराए