मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मई 2015 (14:34 IST)

व्हाट्‍सएप पर अब आएंगे विज्ञापन

व्हाट्‍सएप पर अब आएंगे विज्ञापन - Whatsapp
जानी-मानी इंस्टेंट मैसेजिंग सोशल वेबसाइट व्हाट्‍सएप पर अब जल्द ही आपको कंपनियों के विज्ञापन मैसेज की बौछार मिल सकती है। घाटे में चल रही व्हाट्‍सएप को उबारने के लिए फेसबुक ने यह योजना निकाली है। अब आपके दोस्तों के मैसेज के अलावा व्हाट्‍सएप पर आपको कॉर्पोरेट कंपनियों के मैसेज भी देखने को मिल सकते हैं।
ब्लूमबर्ग नामक एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार फेसबुक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर डेविड वेनर ने बताया है कि व्हाट्‍सएफ पर B2C यानी बिजनेस टू कंज्यूमर मैसेजिंग की काफी संभावनाएं हैं। व्हाट्‍सएप पर अभी तक कोई विज्ञापन या गेम प्रसारित नहीं किए जाते हैं।  इससे  व्हाट्‍सएप को तो लाभ होगा लेकिन मार्केटिंग कंपनियों की पहुंच उपाभोक्ताओं तक पहुंच जाएंगी, जिससे उसकी निजता भंग हो जाएगी। इससे यूजर्स को स्पैम का खतरा भी रहेगा।