सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Twitter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2015 (18:07 IST)

ट्विटर मैसेज में अब नहीं रहेगा शब्दों का बंधन

ट्विटर मैसेज में अब नहीं रहेगा शब्दों का बंधन - Twitter
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्‍विटर ने कहा कि उसने अपने यूजर्स के लिए सीधे संदेश (डायरेक्ट मैसेज) भेजने की अक्षर सीमा को बढ़ा दिया है। अब इसके जरिए 140 की बजाए 10,000 अक्षरों के सीधे संदेश भेजे जा सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में यह बात कही है। कंपनी का कहना है,‘ट्‍विटर ने डायरेक्ट मैसेज के लिए 140 अक्षर सीमा को समाप्त कर दिया है। अब 10,000 अक्षर तक के निजी संदेश भेजे जा सकते हैं।’ उल्लेखनीय है कि कंपनी ने जून में घोषणा की थी कि वह अपने सीधे संदेश फीचर में 140 अक्षरों की सीमा समाप्त करेगी।