सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Sundar Pichai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (10:01 IST)

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई बने गूगल के सीईओ

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई बने गूगल के सीईओ - Sundar Pichai
भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के नए सीईओ बनाए गए हैं। आईआईटी खडगपुर से पासआउट सुंदर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर काम कर रहे थे। गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने बताया कि अल्फाबेट के नाम से एक नई कंपनी बनाई गई है और गूगल की सभी कंपनियां इसी के साथ मिलकर काम करती रहेंगी। 
साथ ही गूगल की जारी सेवाओं में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि इसमें निवेश और शोध ईकाई, नेस्ट और ड्रोन शाखा को शामिल किया गया है। नए बदलावों के बाद लैरी पेज द्वारा नई कंपनी अल्फाबेट और 43 साल के सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाया गया है।
 
लैरी पेज ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इस नई सरंचना से हमें गूगल के भीतर मौजूद असाधारण अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने का मौका मिलेगा। चौथे क्वार्टर से अल्फाबेट गूगल की पब्लिक ट्रेडेड इकाई बन जाएगी। गूगल के सभी शेयर अल्फाबेट स्टॉक में बदल जाएंगे।
 
पेज ने कहा कि अल्फाबेट गूगल के कोर इंटरनेट प्रोडक्ट से अलग, गूगल एक्स, फाइबर और लाइफ साइंसेज जैसे बिजनेस अपने पास रखेगा। हाल के सालों में गूगल ने ड्रोन डिलिवरी, सेल्फ ड्राइविंग कारों और हेल्थ सिस्टम्स जैसे प्रोजेक्ट्स में भी निवेश किया है। 
 
 
दोनों फाइनेंशियल ऑफिसर रुथ पोराट और नेस्ट के टोनी फिडेल पेज को रिपोर्ट करेंगे। वीडियो सेवा यूट्यूब गूगल का हिस्सा बना रहेगा। अल्फाबेट की वेबसाइट को abc.xyz के तौर पर लिस्डेट किया गया है। (एजेंसियां)