• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Software exports from 4 IT SEZs in Madhya Pradesh cross Rs 1,760 crore
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (14:27 IST)

इंफोसिस सेज से 96 प्रतिशत की बढ़त के साथ एमपी से 137.72 करोड़ का सॉफ्टवेयर निर्यात

इंफोसिस सेज से 96 प्रतिशत की बढ़त के साथ एमपी से 137.72 करोड़ का सॉफ्टवेयर निर्यात - Software exports from 4 IT SEZs in Madhya Pradesh cross Rs 1,760 crore
इंदौर। सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाओं की मांग में वृद्धि के चलते वित्त वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश के 4 आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात औसतन 52 प्रतिशत बढ़कर 1,761.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में राज्य के चारों आईटी सेज से कुल 1,161.40 करोड़ रुपए का निर्यात किया गया था। अधिकारी के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान टीसीएस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात करीब 60 प्रतिशत बढ़कर 867.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

 
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में इंफोसिस सेज से करीब 96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 137.72 करोड़ रुपए का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया। इस अवधि में इम्पीटस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में 65.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 159 करोड़ रुपए के स्तर पर रहा। अधिकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान क्रिस्टल आईटी पार्क सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 597.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। चारों आईटी सेज सूबे की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में हैं।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंकियों का कहर, डेढ़ महीने में 4 सरपंचों को मार डाला, 3 महीनों में 12 नागरिकों की हत्या