गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona cases in India on 16 april
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (10:49 IST)

भारत में कोविड-19 के 975 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 11,366

coronavirus
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 975 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 40 हजार 947 पर पहुंच गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,366 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 4 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,747 पर पहुंच गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 175 की वृद्धि हुई है। देश में दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत दर्ज की गई है।
 
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 07 हजार 834 हो गई। भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
UP: प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, हत्यारों की तलाश जारी