मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Smartphones can detect eye cancer
Written By
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 15 मई 2015 (16:14 IST)

स्मार्ट फोन से पता चल जाएगा आंखों के कैंसर का

स्मार्ट फोन से पता चल जाएगा आंखों के कैंसर का - Smartphones can detect eye cancer
लंदन। आपके स्मार्टफोन में प्रयुक्त कैमरे से पांच साल से कम उम्र के बच्चों की आंखों में पाए जाने वाले कैंसर के एक प्रकार की पहचान की जा सकती है। ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने इस बात की जांच की है। बाल्यावस्था में होने वाले कैंसर पर काम करने वाली संस्था चाइल्डहुड आई कैंसर ट्रस्ट ने कहा है कि स्मार्टफोन के कैमरा के फ्लैश से कैंसर के एक प्रकार रेटिनोब्लास्टोमा के कारण छोटे बच्चों की आंखों में बन रहे ट्यूमर का पता लगाया जा सकता है।
इस प्रकार के कैंसर से बच्चों की आंखों की रोशनी जा सकती है। यहां तक कि उनकी मृत्यु भी हो सकती है। इसके  लक्षणों का आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता। हॉफिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार जब किसी बच्चे की आंख के अंदर किसी ट्यूमर का विकास होता है तो फ्लैश ऑन कर लिये गये फोटो में पुतली का रंग परावर्तित होकर सफेद दिख सकता है। अगर शुरआत में इसका पता लगा लिया गया तो एक बच्चे की जान बचाई जा सकती है।
 
संस्था ने बताया कि स्मार्टफोन तकनीक से पहले ही कैंसर से पीड़ित एक चार माह की बच्ची को बचाया जा चुका है। पिछले साल उसकी मां ने गौर किया कि स्मार्टफोन से फोटो खींचने पर उसकी बच्ची की आंखों में उजलापन दिखाई दे रहा था। उसने तत्काल एक विशेषज्ञ से सलाह ली जिसने ये कहा कि बच्ची को रेटिनोब्लास्टोमा है। डॉक्टरों ने साहसिक निर्णय लेते हुए बच्ची की प्रभावित आंख को हटा दिया। आज बच्ची पूरी तरह ठीक हो गई है और हाल ही में उसने अपना पहला जन्मदिन मनाया है। (भाषा