सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. smartphone price
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जुलाई 2015 (10:26 IST)

खुशखबर! स्मार्टफोन कंपनियों में दाम घटाने की होड़...

खुशखबर! स्मार्टफोन कंपनियों में दाम घटाने की होड़... - smartphone price
नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने और पुराने स्टॉक निकालने की होड़ में चीनी मोबाइल फोन कंपनियों ने कीमतों में पांच हजार रुपए तक की कटौती की है जिससे ग्राहकों की चांदी हो गई है।
 
दाम घटाने की होड़ में आगे निकलने के लिए शियोमी ने रेडमी2 की कीमत में 1000 रुपए,  एमआई4 में 2000 रुपए तथा लेनेवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला ने दूसरी पीढ़ी के मोटो जी की कीमत में 3000 रुपए तक की कटौती की है।
 
वहीं, ओप्पो ने 1.5 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकॉम प्रोसेसर, दो गीगाबाइट (जीबी) रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 13 मेगापिक्सल (एमपी) रियर और 1.9 एमपी फ्रंट कैमरा वाले ओप्पो फाइंड 5 की कीमत ‘बिग मानसून ऑफर’ के तहत 14990 रुपए से घटकर 9990 रुपए पर कर दी है।
 
इसके अलावा उसने ओप्पो नियो 3 की कीमत में एक हजार रुपए की कटौती की, जिससे यह पहले के 8990 रुपए से घटकर 7990 रुपये पर आ गए। दो हजार रुपए की कटौती से ओप्पो योयो 8990 रुपए और चार हजार रुपए की कटौती से ओप्पो मिरर 3 के दाम 16990 रुपए से कम होकर 12990 रुपए रह गए हैं।
 
क्या चाहती है स्मार्टफोन कंपनियां... अगले पन्ने पर...

विशेषज्ञों की मानें तो ग्राहकों की दिन-ब-दिन उन्नत तकनीक और बेहतर फीचर वाले स्मार्टफोन की बढ़ती माँग के मद्देनजर कंपनियों के पास पुराने फोन को निकालने का यही एक बेहतर विकल्प है। ऐसे में कीमतों में कटौती के जरिये ही इन्हें तेजी से बेचा जा सकता है।
 
चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शियोमी ने पिछले वर्ष जुलाई में एमआई 4 को पेश किया था और अब एक साल बाद ही 16 जुलाई 2015 को इसी सीरीज में एमआई5 और 5प्लस लांच करने जा रही है।
 
अब अगर ग्राहक पुराने और नए फोन के फीचरों में तुलना करें तो वह बेशक नए मॉडलों का चुनाव करेंगे। ऐसे में कंपनी बचे हुए स्टॉक को निकालने के लिए सस्ते में स्मार्टफोन बेचने की रणनीति पर काम कर रही है।
 
एमआई थ्री स्मार्टफोन के साथ भारतीय मोबाइल फोन बाजार में धमाका करने वाली कंपनी शियोमी ने 64 जीबी मेमेारी वाले एमआई4 के दाम में 2000 रुपए तक की कटौती की है, जिससे इसकी कीमत 21999 रुपए से घटकर 19999 रुपए रह गई है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में 2000 रुपए की कटौती से इसकी कीमत 23999 रुपए से कम करके 21999 रुपए की थी।
धमाकेदार थी इस फोन की एंट्री, 3000 रुपए घटे दाम...
 

इसी तरह शियोमी ने जनवरी 2015 में पेश रेडमी2 भी 1000 रुपए सस्ता कर दिया है और अब इसकी कीमत 6999 रुपए से घटकर 5999 रुपए पर आ गई है।
 
मोटो सीरीज के साथ भारतीय बाजार में धमाकेदारी एंट्री करने वाली कंपनी मोटोरोला ने दूसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन मोटो जी की कीमत 3000 रुपए घटा दी है जिससे यह 12999 रुपए से कम होकर 9999 रुपए रह गए है। (वार्ता)