• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Smartphone explosion mobile charging
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (16:53 IST)

Smartphone explosion : मोबाइल में धमाका, कई लोग घायल, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

Smartphone explosion : मोबाइल में धमाका, कई लोग घायल, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां - Smartphone explosion mobile charging
Smartphone explosion : नासिक जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन में जबदस्त धमाका हुआ। धमाका इतना भयानक था कि इससे पड़ोसी के घर की खिड़की के शीशे टूट गए। पास खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 3 लोग घायल हो गए। इसमें एक हालात गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा नासिक के उत्तमनगर इलाके में हुआ। यह विस्फोट इतना तेज था कि एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के घरों की खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट की यह कोई पहली घटना नहीं है।

इससे पहले भी इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह के हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को सावधान रहने की आवश्यकता है।

आप अधिक देर तक मोबाइल को चार्जिंग के लिए न लगाएं। इसके साथ अपनी बैटरी को चेक करते रहें। अगर बैटरी फूल रही है तो इसे तुरंत रिप्लेस करें। मोबाइल को ज्यादा चार्ज करने के दौरान अक्सर बैटरी फट जाती है। कई बार ये गर्म होकर ब्लास्ट हो जाती है। Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Indore : मोबाइक बचाने के प्रयास में स्कूल बस पेड़ से टकराई, ड्राइवर गंभीर घायल