बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. RBI warns against fraudulent 'All Bank Balance Enquiry No' app
Written By

व्हाट्‍सएप पर यह मैसेज आए तो हो जाएं सावधान

व्हाट्‍सएप पर यह मैसेज आए तो हो जाएं सावधान - RBI warns against fraudulent 'All Bank Balance Enquiry No' app
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने व्हाट्‍सएप पर आ रहे एक मैसेज के लिए सावधान किया है। आरबीआई ने व्हाट्‍सएप पर आ रहे 'बैलेंस इंक्वायरी' वाले एक एप पर लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि उसने ऐसा कोई एप नहीं बनाया है और लोग इसका प्रयोग अपनी जिम्मेदारी पर करें।

रिजर्व बैंक ने कहा कि उसे पता चला है कि मैसेजिंग सेवा देने वाले व्हाट्सएप पर आजकल एक ऐसे एप का विकल्प आ रहा है जो किसी भी बैंक के ग्राहकों को बैलेंस इंक्वायरी की सुविधा देने का दावा करता है।
अगले पन्ने पर, ऐसा किया तो जिम्मेदारी आपकी...

उसने बताया कि इस पर आरबीआई का लोगो और 'ऑल बैंक बैलेंस इंक्वायरी' शीर्षक है। इसके तहत कई बैंकों के नाम और उनके सामने मोबाइल या कॉल सेंटर के नंबर दिए गए हैं।

आरबीआई ने बयान में आम लोगों को सलाह देते हुए कहा कि यदि वे इस एप का इस्तेमाल करते भी हैं तो ऐसा वे अपनी जिम्मेदारी पर करें।