बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Railway, railway tickets, tickets confirmed,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (11:47 IST)

टिकट लेते ही पता चलेगा कन्फर्म होगा या नहीं

टिकट लेते ही पता चलेगा कन्फर्म होगा या नहीं - Railway, railway tickets, tickets confirmed,
नई दिल्ली। रेलवे आपके लिए नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। अब रेलवे की टिकट लेने से पहले ही यह पता चल जाएगा कि टिकट कन्फर्म होगा या नहीं। 'रेल यात्री डॉट इन' वेबसाइट' रेल यात्री इनसाइट्स' पर रेलवे यह जानकारी देगा।

भारतीय रेलवे यात्रियों को बीमा कवर की सुविधा भी देने जा रहा है। खबरों की मानें तो रेलवे ने यात्री बीमा के लिए ‘न्यू इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी’ से इसके लिए करार किया है।
अगले पन्ने पर,  मिलेगा 22 रुपए पर पांच लाख का बीमा...

आईआरसीटीसी ने इसे बीमा सर्विस नाम दिया है। खबरों की मानें तो 24 घंटे की यात्रा के लिए 22 रुपए के प्रीमियम पर पांच लाख रुपए का एक्सीडेंट मुआवजा, पांच लाख रुपए ही अस्पताल का खर्च यात्री को दिए जाने के प्रस्ताव पर विचार किए जा रहा है। 

इसके अतिरिक्त 50 हजार रुपए सामान गुम होने के एवज में दिए जाने का भी प्रस्ताव है। बताया जा रहा है इसके बीमा कवर के लिए टिकट के अलावा अलग से पैसा चुकाना होगा। (एजेंसियां)