सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Passport
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2015 (10:38 IST)

अब ऑनलाइन होगा पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन

अब ऑनलाइन होगा पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन - Passport
पासपोर्ट बनवाने या रीन्यू करवाने वालों के लिए एक खुशखबर है। अब पासपोर्ट के लिए अनिवार्य मानी जाने वाली पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही करवाई जा सकेगी। इससे पासपोर्ट 20 दिन में नहीं बल्कि एक हफ्ते से भी कम समय में बन जाएगा।
 
 
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार पासपोर्ट के लिए यह ऑनलाइन वेरिफिकेशन इसी साल नवंबर से शुरू होगा। गृह मंत्रालय सभी एसपी लेवल के पुलिस ऑफिसर्स को डेटाबेस का ऐक्सेस देगा जिसमें आधार कार्ड, मतदाता फोटो पहचान पत्र और नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर (NPR) की जानकारी होगी। 
 
 
ये सारी जानकारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) के जरिए मुहैया करवाई जाएगी। इसके जरिए पुलिस पासपोर्ट बनवाने वाले की पहचान, एड्रेस और आपराधिक रिकॉर्ड चेक कर सकेगी।
 
 
यह नई सुविधा पुलिस के काम को आसान बनाने के लिए शुरू की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन करने वाले एक जगह पर बैठकर आवेदक की जानकारी को वेरिफाई कर सकेंगे।