मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. PAN card
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जून 2015 (14:35 IST)

पैन कार्ड बनवा रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर

पैन कार्ड बनवा रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर - PAN card
हर प्रकार की वित्तीय गतिविधियों के लिए जरुरी पैन कार्ड रखना अब लगभग अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। सरकार द्वारा सर्विस टैक्स की दर बढ़ाने का असर अब पैन कार्ड बनवाने पर भी होगा। सरकार ने सर्विस टैक्स की दर 12.36 से 14 फीसदी कर दी है। 

इसका असर अब पैन कार्ड की फीस पर भी पड़ रहा है। एक जून से बढ़े हुए सर्विस टैक्स को लागू कर दिया गया है।  गौरतलब है कि अस्पताल, होटल, मोबाइल, बिल और बच्चों की पढ़ाई पर सर्विस टैक्स का असर पड़ा है। अब आपका पैन कार्ड भी बढ़े हुए सर्विस टैक्स के कारण एक रुपए महंगा हो गया है। 
 
 
अभी तक आयकर विभाग के जरिए बनने वाला पैन कार्ड महज 105 रुपए में बन जाता था, लेकिन अब आपको बढ़े हुए सर्विस टैक्स के कारण 106 रुपए अदा करने होंगे। वहीं उस नए पैन कार्ड का भी खर्चा बढ़ चुका है जिसे देश के बाहर भेजा जा सकता था। अब इस पर भी आपको 14 अतिरिक्त रुपए देने होंगे। यानी अभी तक जिसके लिए हम 971 रुपए अदा करते थे उस अब आपको  985 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। (एजेंसियां)