मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. now no need to punch in pin for card transactions up to rs 2000
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 मई 2015 (12:29 IST)

बिना पिन कर सकेंगे 2000 रुपए तक का ट्रांजेक्शन

बिना पिन कर सकेंगे 2000 रुपए तक का ट्रांजेक्शन - now no need to punch in pin for card transactions up to rs 2000
मुंबई। एसबीआई ने एक ऐसा ‘कांटैक्टलेस’ क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेश किया है जिससे आप बिना स्वैप किए ही पेमेंट कर पाएंगे। एसबीआई ‘कांटैक्टलेस’ क्रेडिट और डेबिट कार्ड का दुकानों या एटीएम पर उपयोग ज्यादा सुरक्षित होगा। 
‘नीयर फील्ड’ प्रौद्योगिकी (एनएफसी)  के कारण इस कार्ड के जरिए भुगतान के लिए कार्ड को स्वैप या डिप करने की जरूरत नहीं है बल्कि इसे केवल कांटैक्टलेस रीडर के पास ले जाकर केवल हिलाने की जरूरत है। 
 
 
रिजर्व बैंक के अनुसार कांटेक्टलेस कार्ड के जरिए छोटे मूल्य के लेन-देन के मामले में एएफए की जरूरतों के संदर्भ में छूट देने का निर्णय किया गया है। फिलहाल इस सेवा का इस्तेमाल करके सिर्फ 2000 रुपए का भुगतान किया जा सकता है।  
 
इस अमाउंट से ज्यादा अगर आपको देना है तो पिन का उपयोग करना होगा। नियमों को सरल बनाने की कोशिश करते हुए रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान की है। ‘कांटैक्टलेस’ क्रेडिट और डेबिट कार्ड  की सुविधा आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक पहले ही पेश कर चुके हैं। (एजेंसियां)