बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile, mobile sensors
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2015 (18:17 IST)

मोबाइल बताएगा कि खाना है खराब

मोबाइल बताएगा कि खाना है खराब - Mobile, mobile sensors
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर ईजाद किया है जो बताता है कि खाना खराब हो गया है या नहीं। इस सेंसर के संदेशों को बेतार संचार के माध्यम से मोबाइल फोन पर पढ़ा जा सकेगा।
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह सेंसर खाद्य सामग्री से एथेनॉल के उत्सर्जन को मापकर खाने के  खराब होने की पहचान करेगा। सेंसर से मिली जानकारी ग्राहक (पाठक) के पास तक पहुंचेगी और इससे  संबद्ध डाटा एक सर्वर में सुरक्षित हो जाएगा। शोधार्थियों ने बताया कि इस एथेनॉल सेंसर का विकास फिनलैंड के टेक्निकल रिसर्च सेंटर ने किया है।
 
सेंसर की सतह रेडियो तरंगों से पहचान करने वाले टैग का हिस्सा है इसलिए इसके डाटा को स्मार्ट फोन  पर भी पढ़ा जा सकता है। यह सेंसर डिब्बाबंद खाने की ताजगी के बारे में भी सूचनाएं देता है। (भाषा)