मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile charging
Written By

अब खुद चार्ज होगा आपका मोबाइल!

अब खुद चार्ज होगा आपका मोबाइल! - Mobile charging
जैसे ही आपके फोन की बैटरी डाउन होने लगती है आप प्लग की तरफ भागने लगते हैं और चार्जर नहीं हो तो और मुसीबत, लेकिन अब इस परेशानी से आपको छुटकारा मिलने वाला है। बिना पावर प्लग और पोर्टेबल चार्जर के भी फोन्स चार्ज हो सकेंगे। 
वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने नई टेक्नॉलजी विकसित की है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसियों को पावर में बदल देगी जिससे डिवाइसेज चार्ज की जा सकेंगी। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेक्नोलॉजी में एक केस है जो फोन सिग्नल ढूंढने में खर्च हुई आपके फोन की 90 प्रतिशत ऊर्जा को वापस आपके फोन में डाल देता है जिससे वह 30 प्रतिशत ज्यादा चलता है।  
 
अमेरिका आधारित निकोला लैब्स ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस प्रॉडक्ट को सालभर के भीतर बाजार में उतार देना चाहती है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वियरेबल टेक्नोलॉजी, एम्बेडेड सेंसर्स और मेडिकल डिवाइसेज जैसे कई अलग-अलग डिवाइसेज में किया जा सकता है जहां ज्यादा मात्रा में बिजली की जरूरत नहीं पड़ती।