सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Microsoft Windows 10
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2015 (14:32 IST)

जानिए Windows 10 की खास बातें...

जानिए Windows 10 की खास बातें... - Microsoft Windows 10
एक माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 लांच कर दिया है। अब इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड किया जा सकता है। विंडोज 10 यूजर को एक नया इंटरफेस देगा जो आपको एक नया अनुभव करवाएगा। इससे पहले कंपनी अपना प्रीव्यू वर्जन लांच कर इस ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग कर चुकी है। आइए जानते हैं इस ऑपरेटिंग सिस्टम की खास बातें- 
डेटा रहेगा सेफ : नए ऑपरेटिंग सिस्टम का डाउनलोडिंग और इंस्टॉलिंग प्रोसेस विंडोज अपडेट के जरिए होगा। इस कारण पर्सनल कम्प्यूटर में विंडोज 10 अपग्रेड करने पर फाइल्स ऐसी सेव रहेंगी।
हालांकि आपके पर्सनल कम्प्यूटर से कुछ प्रोग्राम्स डिलीट हो जाएंगे. वे ऐसे प्रोग्राम्स होंगे जिनका विंडोज 10 वर्जन नहीं है जैसे विंडोज मीडिया सेंटर।
 
फिर आया स्टार्ट बटन : विंडोज 10 से स्टार्ट बटन की वापसी की गई है। आप इसके साथ ही नए स्टार्ट मेन्यू  में आप एप एक्सेस के साथ ही आप अपनी पसंद के एप्स को पिन भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कोई भी वेबसाइट भी पिन कर सकते हैं वहीं अगर आप फोन में विडोज 10 यूज कर रहे हैं तो आप अपने ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कॉन्टेक्ट को भी पिन कर सकते हैं। विंडोज 8  स्टार्ट मेन्यू हटा दिया गया था जिसे यूजर्स ने पसंद नहीं किया, इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने स्टार्ट मेन्यू की वापसी की है।
अगले पन्ने पर, फ्री मिलेगा... 
 
 
 

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पुराने यूजर्स को खुश करते हुए विंडोज 10 फ्री कर दिया है। इसके लिए यूजर्स को कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे। आप अगले 1 साल के लिए विंडोज 10 का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं. एक साल बाद के लिए कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अपने नए ओएस को लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए माइकोसॉफ्ट ने यह कदम उठाया है। 
अपग्रेड के लिए यह होना आवश्यक : माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार  नए ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम को रन करने के लि‍ए कुछ बेसि‍क चीजें होनी चाहि‍ए। इसमें 1 गीगाहर्ट्‍ज या उससे फास्‍ट प्रोसेसर या एसओसी, 1 जीबी रैम (32 बि‍ट वर्जन के लि‍ए), 2 जीबी रैम (64 बि‍ट वर्जन के लि‍ए), 16 जीबी हार्ड ड्राव (32 बि‍ट वर्जन), 20 GB हार्ड ड्राव (64 बि‍ट वर्जन), एक डायरेक्‍टेस 9 या WDDM 1.0 ड्राइवर के साथ ग्राफि‍क कार्ड, 800x600 डि‍सप्‍ले होना चाहि‍ए।
 
अगले पन्ने पर, ऐसे करें अपग्रेड... 
 

इसे स्‍टार्ट करने के लिए विंडोज लोगो/स्‍टार्ट बटन पर क्लिक करें। फिर एप्‍प विंडो में 'रिजर्व योर फ्री अपग्रेड' पर क्लिक करें। आप अपने लाइव और आउटलुक ईमेल को रिजर्वेशन निश्चित करने के लिए डालें। जब आप इसे रिजर्व कर चुके हों, तो उपलब्‍ध होने पर विंडो अपग्रेड हो जाएगा। जब अपग्रेड पूरा हो जाएगा तो आपको एक सूचना मिलेगी। जब यह एक बार इंस्टाल हो जाएगा, आप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इस्‍तेमाल कर पाएंगे।
 
हालांकि अपग्रेड के फ्री होने पर 3जीबी डाउनलोड की आवश्‍यकता होगी। इसके अलावा, अपग्रेड करने के लिए किए गए रिजर्वेशन को कैंसिल भी किया जा सकता है। विंडोज 10 के रिलीज होने के बाद एक साल के भीतर ही इसे फ्री में अपग्रेड किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम वर्जन मुफ्त अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध होगा। इस फ्री अपग्रेड की पेशकश विंडोज 7 और 8 और 8.1 उपकरणों के लिए होगी। 
 
अगले पन्ने पर, कमाल की की कोर्टाना वॉइस कमांड... 
 

कोर्टाना वॉइस कमांड : एप्पल के Siri और Google Now से मुकाबले के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में Cortana डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट फीचर लांच किया है, हालांकि कोर्टाना अमेरिका के लिए नया शब्द नहीं है पर भारत में यह लोगों के लिए नया होगा।  Cortana आपकी किसी भी ब्राउजर से सर्च करने में मदद करेगी। वह खुद ब खुद आपके वाइस कमांड को सुनेगी। जैसे ही आप अपने विंडोज फोन या पीसी को ऑनकर बोलेंगे, 'Hey, Cortana' वह एक्टिव हो जाएगी और आपको कमांड पर रिस्पॉन्ड करेगी. माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि नए विंडोज स्टोर में जो ऐप्स आपकी विंडोज 10 पीसी  पर काम करेंगे वही ऐप्स आपके विंडोज 10 टैबलेट पर भी काम करेंगे। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट एज वेब ब्राउजर्स में कई नए फीचर्स हैं।
 
 
 
Xbox इंटीग्रेशन : आप अपने विंडोज 10 डिवाइस से Xbox वन भी खेल सकते हैं, साथ ही अब आपको गेम के लिए टीवी स्क्रीन की जरुरत नहीं होगी आप अपने पीसी पर ही ये खेल सकेंगे।