मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Micromax is now tenth largest global mobile phone brand
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जून 2015 (16:40 IST)

माइक्रोमैक्स ने वर्ल्ड टॉप टेन में बनाई जगह

माइक्रोमैक्स ने वर्ल्ड टॉप टेन में बनाई जगह - Micromax is now tenth largest global mobile phone brand
नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता माइक्रोमैक्स जनवरी-मार्च तिमाही में 1.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया के शीर्ष 10 हैंडसेट वेंडरों में शामिल रही। अनुसंधान फर्म गार्टनर ने यह जानकारी दी है।
गार्टनर के आंकड़ों के मुताबिक, 2015 की पहली तिमाही के दौरान फीचर और स्मार्टफोन की कुल बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले ढाई प्रतिशत बढ़कर 46.03 करोड़ इकाइयों की रही।
 
कोरियाई फर्म सैमसंग 21.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही, जबकि 13.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एप्पल दूसरे, 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ माइक्रोसॉफ्ट तीसरे, 4.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एलजी चौथे और 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लेनोवो पांचवें पायदान पर रही।
 
शीर्ष 10 कंपनियों में हुवेई की बाजार हिस्सेदारी 4 प्रतिशत, श्याओमी की बाजार हिस्सेदारी 3.2 प्रतिशत, टीसीएल कम्युनिकेशन की बाजार हिस्सेदारी 3.1 प्रतिशत, जेडटीई की बाजार हिस्सेदारी 2.7 प्रतिशत और माइक्रोमैक्स की बाजार हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत रही। (भाषा)