JIO ने 5जी नेटवर्क के लिए देशभर में लगाए 1 लाख टॉवर
नई दिल्ली। देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5जी दूरसंचार नेटवर्क खड़ा करने के मकसद से देशभर में करीब 1 लाख दूरसंचार टॉवर लगाए हैं। दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार दूरसंचार टॉवर लगाने के मामले में जियो दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी से लगभग 5 गुना आगे है।
दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं।
बृहस्पतिवार को मौजूद स्थिति के अनुसार प्रत्एक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं जबकि एयरटेल के पास 2 सेल इकाइयां हैं। ज्यादा टॉवर और सेल इकाइयां होने से इंटरनेट की रफ्तार अधिक रहती है। ऊकला की गत 28 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जियो के इंटरनेट की सर्वाधिक गति 506 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) आंकी गई जबकि एयरटेल 268 एमबीपीएस की अधिकतम गति के साथ दूसरे स्थान पर रहा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta