गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Internet bill
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जनवरी 2015 (15:21 IST)

इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर

इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर - Internet bill
नई दिल्ली। अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हों तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर हो सकती है। खबरों के मुताबिक सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए पैसा जुटाने की खातिर टेलीकॉम सर्विसेज पर उपकर (सेस) लगाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा आपके फोन और इंटरनेट के बिलों में बढ़ोतरी हो सकती है।

सरकार ने इसके लिए अटॉर्नी जनरल से राय भी मांगी थी। अटॉर्नी जनरल ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को दी कानूनी सलाह में स्पेक्ट्रम पर स्वच्छ भारत उपकर नहीं लगाने को कहा है, क्योंकि यह कानून बना कर ही किया जा सकता है।

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा स्वच्छ भारत कोष के लिए सरकारी आदेश के जरिए उपकर लगाना संभव नहीं है। इसके लिए कानूनी समर्थन की जरूरत होगी। दूरसंचार विभाग ने अटार्नी जनरल से इस बारे में राय मांगी थी कि क्या स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क पर भारतीय टेलीग्राफ कानून में सरकारी आदेश के जरिए स्वच्छ भारत उपकर लगाया जा सकता है। यह दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा अदा किए जाने वाला सालाना शुल्क है। अटार्नी जनरल की कानूनी राय है कि बिना कानून के इसे लगाना उचित नहीं होगा और यह संविधान की धारा 265 के प्रतिकूल होगा।

सूत्र के मुताबिक अटॉर्नी जनरल की राय है कि दूरसंचार सेवा एक मान्यता प्राप्त सेवा है और यह वित्त कानून के तहत आती है। इस पर सेवा कर, शिक्षा उपकर तथा ऊंची शिक्षा उपकर पहले से लगता है। ऐसे में यह उचित होगा कि वित्त कानून में संशोधन कर इसमें तीसरे प्रकार के उपकर को शामिल किया जाए। (एजेंसियां)