गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. India blocks 14 mobile messenger apps used by terrorists to receive texts from Pakistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मई 2023 (22:08 IST)

14 मोबाइल ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन, जम्मू-कश्मीर में आतंकी भेज रहे थे सीक्रेट मैसेज

14 मोबाइल ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन, जम्मू-कश्मीर में आतंकी भेज रहे थे सीक्रेट मैसेज - India blocks 14 mobile messenger apps used by terrorists to receive texts from Pakistan
नई दिल्ली। India blocks 14 mobile messenger apps : केंद्र सरकार 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स पर बैन लगा दिया है। खबरों के मुताबिक इन मोबाइल मैसेंजर ऐप्स के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकी सीक्रेट मैसेज भेजते थे। सरकार ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया है उनमें क्रीपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल है।

खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से यह कार्रवाई इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की गई। खबरों के मुताबिक सरकार ने भारत की संप्रभुता और अखंडता, सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है। आईटी मंत्रालय को अलग-अलग सोर्सेस से कई शिकायतें मिली थीं। इसमें एंड्रायड और iOS प्‍लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स का डाटा चुराकर भारत से बाहर सर्वर को ट्रांसफर किए जाते थे।
 
चीनी ऐप्स पर लगा था बैन : जून 2020 से सरकार 200 से अधिक चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। इन ऐप्स में टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, एक्सेंडर, कैंस्कैनर, पबजी मोबाइल और गरेना फ्री फायर जैसे पॉपुलर मोबाइल गेम भी शामिल हैं। इससे पहले चीनी लोन और सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ लगातार शिकायतों को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत में 138 सट्टेबाजी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में फिर लौट आया स्टिकी बमों का खतरा!