• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bangalore wins toss and elects to bat first against Lucknow Super Giants
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (20:41 IST)

बैंगलोर ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी (Video)

बैंगलोर ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी (Video) - Royal Challengers Bangalore wins toss and elects to bat first against Lucknow Super Giants
RCBvsLSG रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर/Royal Challengers Bangalore के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स/Lucknow Super Giants के खिलाफ सोमवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

डु प्लेसिस ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में गेंद ज्यादा टर्न होगी। मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। आज रात (जॉश) हेज़लवुड वापस आये हैं और अनुज (रावत) ने शाहबाज़ (अहमद) की जगह ली है। हमारी टीम इन परिस्थितियों के लिये अच्छी तरह से अनुकूल है। आज रात अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।”
सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, “इस पिच पर दोनों टीमों को कड़ी मेहनत करनी होगी। टीम में सिर्फ एक बदलाव है। आवेश खान बाहर गये हैं और कृष्णप्पा गौतम उनकी जगह आये हैं। यहां दो बार खेलने के बाद हम जानते हैं कि यहां गति से अधिक स्पिन का उपयोग किया जाएगा। हम मुश्किल पलों में बस अपना संयम बनाये रखना चाहते हैं। हमने केवल एक चीज के बारे में बात की है कि एक निश्चित मानसिकता के साथ नहीं आना है। हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें कम स्कोर तक सीमित रखना होगा।”(एजेंसी)

लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एकादश : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जॉश हेज़लवुड