• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. how to save laptop from overheating
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जून 2022 (16:41 IST)

लैपटॉप को ओवर हीटिंग से कैसे बचाएं, ये जानकारी आपके काम की है

लैपटॉप को ओवर हीटिंग से कैसे बचाएं, ये जानकारी आपके काम की है - how to save laptop from overheating
इस आधुनिकता के युग में कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग आम बात हो गई है। इन्ही के साथ इनकी ओवरहीटिंग की समस्या से भी जुझना पड़ता है। लैपटॉप के ओवरहीटिंग होने के कई कारण होते है। आइए जानते हैं लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचाने के उपाय -
 
1 आप जब लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो जिन सॉफ्टवेयर का उपयोग ना हो रहा हो , उन्हें बंद कर देना चाहिए। कई ऐसे लैपटॉप होते हैं जिनकी RAM कम होती है और GRAPHIC CARD भी अच्छा नहीं होता, ज्यादा वर्कलोड के कारण उनकी कार्यक्षमता पर अधिक दबाव पड़ता है और वह ओवरहीट हो आते हैं। ऐसे में लैपटॉप पर एक समय पर बहुत सारा बोझ ना डालें।
 
2 लैपटॉप को पूरे समय चार्जिंग पर ना लगाएं। पूरे समय चार्जिंग पर लगाने से बैटरी गरम हो जाती है और प्रोसेसिंग पर प्रभाव पड़ता है। जब आवश्यकता न हो और लैपटॉप फुल चार्ज्ड हो तो चार्जिंग ना करें।
 
3 अगर आपका लैपटॉप ओवरहीट होता है तो आप कूलिंग पैड का प्रयोग कर सकते हैं। इस पैड में फैन होते हैं और इसे लैपटॉप के नीचे रखने से जो हवा लैपटॉप का फैन नीचे से खींचता है उसे यह अनुकूल हवा मिलती रहेगी और लैपटॉप ओवरहीटिंग से बच सकता है।
 
4 जब लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो उसे किसी कठोर या सपाट स्थान पर रखना चाहिए। चादर, तौलिया, तकिया या किसी नरम और कपडे की वस्तु पर रख कर उपयोग ना करें। इससे लैपटॉप को हवा नहीं मिल पाएगी जिससे कूलिंग सिस्टम खराब होता है और परिणाम ओवरहीटिंग के रूप में सामने आते हैं।
 
5 लैपटॉप की सर्विसिंग करवाते रहें। लैपटॉप में धूल और गन्दगी उसकी कार्यक्षमता को प्रभावित करती है। जिससे ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में 1950 में हुआ था पहला स्थानीय निकाय चुनाव, तब महज 22 वार्ड हुआ करते थे