पर्सनल डेटा लीक से ऐसे बचें, अनावश्यक ऐप्स को हटाएं
अपना पर्सनल डेटा चोरी होने से बचाने के लिए आप अपने डिवाइस से उन ऐप्स को डिलीट कर दें जिनका आप रेगुलर उपयोग नहीं करते हैं। इसके अलावा आप अनावश्यक ऐप्स को भी हटा दें, क्योंकि कई ऐप ऐसे होते हैं, जो आपका बेचकर पैसा कमाते हैं।
जब आप अपने फोन से कोई ऐप डिलीट करते हैं हैं तो डेवलपर और उसके पार्टनर्स द्वारा पहले से कलेक्ट की गई जानकारी अपने आप गायब नहीं होगी। डेटा डिलीट करवाने के लिए आपको उनसे अनुरोध करना पड़ सकता है हालांकि यह निराशाजनक हो सकता है।