सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. hacking
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 अगस्त 2015 (17:52 IST)

सरकार का अलर्ट, पाक से साइबर अटैक का खतरा

सरकार का अलर्ट, पाक से साइबर अटैक का खतरा - hacking
नई दिल्ली। सरकार ने सभी संवेदनशील मंत्रालयों को अलर्ट जारी कर सतर्क किया है कि महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच बनाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां उनकी वेबसाइट हैक कर सकती हैं।
गृह मंत्रालय की ओर से रक्षा, विदेश, नागर विमानन, वित्त, बिजली और दूरसंचार मंत्रालयों को ये एडवाइजरी (परामर्श) भेजी गई है। उनसे सुनिश्चित करने को कहा गया है कि महत्वपूर्ण सूचनाओं वाले सभी कंप्यूटर 'इंट्रानेट' (आंतरिक संचार सॉफ्टवेयर) पर रखे जाएं।
 
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों के मुख्यालयों को विशेष तौर पर निशाना बनाकर चल रही हैं, ताकि सरकारी अधिकारियों को बेवकूफ बनाकर संवेदनशील सूचना हासिल की जा सके। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां इस जासूसी 'रिंग' को चलाने के लिए अपने 'प्रॉक्सी' का इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि उन्हें पकड़ना असंभव-सा हो जाए। (भाषा)