सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Flipkart App
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (18:54 IST)

फ्लिपकार्ट के एप में आया नया फीचर ‘पिंग’

फ्लिपकार्ट के एप में आया नया फीचर ‘पिंग’ - Flipkart App
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने मोबाइल एप पर एक नया सोशल फीचर ‘पिंग’ शुरू किया। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह मोबाइल डिवाइस के लिए उत्पादों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, लेकिन उसने केवल एप के जरिए सेवा शुरू करने के बारे में कोई समय-सीमा तय नहीं की है यानी फिलहाल वह वेबसाइट जैसे अन्य माध्यमों के जरिए भी उपलब्ध रहेगी।
बेंगलुरू की इस कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने यह जानकारी दी। कंपनी के मोबाइल एप पर लगभग पांच करोड़ मासिक सर्किल उपयोक्ता हैं। सोनी ने कहा कि हम मोबाइल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वहां बड़ा बाजार है, देश में 90 करोड़ मोबाइल हैं। हालांकि अन्य प्रारूपों (फॉरमेट) को बंद करने की कोई योजना नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने पिछले साल मायंत्रा का अधिग्रहण किया था और वह केवल एप्प आधारित कंपनी हो गई है। सोनी ने पिंग के बारे में बताया कि इसके जरिए उसके उपयोक्ता फोनबुक में शामिल अपने दोस्तों से किसी उत्पाद विशेष के बारे में व्हाट्सएप की तरह बातचीत (चैट) कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह फीचर फिलहाल बीटा यानी शुरुआती चरण में है। (भाषा)