मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook Create search engine
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मई 2015 (12:35 IST)

फेसबुक बनाएगा सर्च इंजन

फेसबुक बनाएगा सर्च इंजन - Facebook Create search engine
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने मोबाइल एप यूजर्स को जल्द ही सर्च इंजन की सुविधा दे सकता है। इससे यूजर्स को बिना गूगल का इस्तेमाल किए अपने स्टेटस को अपडेट करने हेतु वेबसाइटों और लेखों को ढूंढऩे में मदद मिलेगी।
फेसबुक इस सर्च इंजन का परीक्षण कर रहा है। फोटो और स्थानों को जोडऩे के फीचर के साथ कुछ आईफोन यूजर्स एक नए 'एड ए लिंक' विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। 
 
आपके द्वारा प्रश्नावली का जवाब देने के बाद फेसबुक उन वेबसाइट की सूची जारी करेगा, जिन्हें आप साझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, उन वेबसाइटों की सामग्री को आप साझा करने से पहले देख भी सकते हैं। 'एड ए लिंक'बटन के उपयोग से यूजर्स अधिक खबरें और अन्य प्रकाशित सामग्री को साझा कर सकते हैं।