मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL roaming charges
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2015 (15:40 IST)

खुशखबर, अब नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज!

खुशखबर, अब नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज! - BSNL roaming charges
नई दिल्ली। बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। बीएसएनएल रोमिंग चार्ज खत्म करने जा रही है। 
खबरों के मुताबिक बीएसएनएल रोमिंग चार्ज खत्म करने जा रही है। इसका ऐलान खुद टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे।  टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया कि 15 जून से रोमिंग फ्री हो जाएगी।  बीएसएनएल के इस कदम से टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छिड़ने की आशंका है।  हालांकि अभी ये सेवा सिर्फ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नेटवर्क पर किया गया है। रविशंकर प्रसाद ने एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने पर इसकी घोषणा की है।
 
जम्मू कश्मीर में मोबाइल टावरों पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टावरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को सुविधाएं देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष में पर्यटन स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
 
दूर संचार मंत्री ने यह भी कहा कि स्पेक्ट्रम शेयरिंग और ट्रेडिंग पॉलिसी इस महीने कैबिनेट के पास जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जुलाई या अगस्त तक डाक विभाग को पेमेंट बैंक लाइसेंस मिल जाएगा।

बीएसएनएल ने पिछले महीने अपनी लैंडलाइन सेवा के गिरते व्यापार को सुधारने के लिए रात में फ्री कॉलिंग की सुविधा शुरू की थी। 1 मई से प्रभावी हुई इस स्कीम के तहत बीएसएनएल ने देश के किसी भी ऑपरेटर (मोबाइल फोन सहित) को रात में 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है।