गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL new prepaid plans provide 26 hours of talktime at just rs 26
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2017 (16:29 IST)

बीएसएनएल का धांसू ऑफर, 26 रुपए में 26 घंटे करें मुफ्त कॉल

बीएसएनएल का धांसू ऑफर, 26 रुपए में 26 घंटे करें मुफ्त कॉल - BSNL new prepaid plans provide 26 hours of talktime at just rs 26
सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 26 रुपए वाला एक टैरिफ वाउचर भी शामिल है जिसमें ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क पर 26 घंटों के लिए मुफ्त लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमने तीन प्लान पेश किए हैं। इसमें एक 26 रुपए की कीमत वाला एसटीवी है। जबकि अन्य पेशकशों में टॉकटाइम की सीमा डेढ़ गुनी और दुगनी करने की सुविधा दी गई है।
 
एसटीवी26 प्लान 25 से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध होगा। जबकि अन्य दो प्लान 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि ‘कॉम्बो 2601’ में कॉल वैल्यू डेढ़ गुना बढ़ जाएगी जबकि ‘कॉम्बो 6801’ में टॉकटाइम दोगना हो जाएगा। 
 
इससे पहले बीएसएनएल ने एक प्रीपेड योजना की पेशकश की थी। इसके तहत नए ग्राहक 149 रुपए में प्रतिदिन किसी दूसरे नेटवर्क पर 30 मिनट मुफ्त कॉल (स्थानीय और एसटीडी) कर सकेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आरक्षक ने मारी प्लाटून कमांडर को गोली, मौत