गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL 39 rupee offer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (18:39 IST)

बीएसएनल का नया प्लान 39 रुपए में 10 दिनों तक फ्री वॉइस कॉलिंग

बीएसएनल का नया प्लान 39 रुपए में 10 दिनों तक फ्री वॉइस कॉलिंग - BSNL 39 rupee offer
बीएसएनएल ने नया प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत 39 रुपए में एसटीवी में यूजर्स को वॉइस कॉल ऑफर मिल रहा है। कंपनी ने यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए लांच किया है। बीएसएनएल का यह प्लान 99 रुपए के प्लान और 319 रुपए के जैसा ही है।
 
बीएसएनएल के 99 रुपए के प्लान की वैधता 26 दिनों की है, जबकि 319 रुपए के प्लान की वैधता 90 दिनों की है। बीएसएनएल के एसटीवी 39 की वैधता 10 दिनों की है। सिर्फ 39 रुपए में यूजर्स 10 दिनों तक फ्री वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।
 
हालांकि बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स मुंबई और दिल्ली सर्किल में फ्री कॉलिंग नहीं कर सकते हैं। बीएसएनएल का ये प्लान देशभर के सभी सर्किल में मौजूद है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 फ्री एसएमएस और फ्री फोन कॉलर ट्यून भी मिलेगी। सामान्य तौर पर बीएसएनएल वॉइस कॉल फीचर के साथ एसएमएस लाभ प्रदान नहीं करती है।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, जमानत पर छूटे