नहीं महंगा होगा एयरटेल का वॉइस कॉल!
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने वॉइस कॉल के महंगे टैरिफ को फिलहाल रोकने का फैसला किया है। एयरटेल के मुताबिक वह स्काइप और वाइबर जैसी इंटरनेट सेवाओं के माध्यम से वॉइस कॉल के लिए अपने प्रस्तावित अलग शुल्क के पैकेज को लागू नहीं कर रहा है।
वीओआईपी (इंटरनेट पर बातचीत) की नई दरें स्काइप और वाइबर जैसे एप का प्रयोग पर लागू होने वाली थीं, लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी ने इस पर रोक लगाने का फैसला लिया है। पिछले हफ्ते एयरटेल ने अपने नेटवर्क पर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या वीओआईपी के चार्ज बढ़ाए थे।
इसमें पहले के रेग्युलर 3जी डेटा टैरिफ प्लान की तुलना में चार गुना तक अधिक टैरिफ कर दिया गया है। एयरटेल ने इससे पहले इंटरनेट पर कॉल (वीओआईपी) सुविधा के लिए 3जी नेटवर्क पर चार पैसे प्रति 10केबी और 2जी नेटवर्क पर 10 पैसे प्रति 10केबी की दर से शुल्क लगाने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसके अलावा अपना खुद का एक विशेष वीओआईपी पैकेज भी घोषित किया था।
पिछले दिनों एयरटेल ने वीओआईपी के लिए कॉल्स के लिए अलग से शुल्क वसूलने की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इसकी समीक्षा करने का आश्वासन दिया था। (एजेंसियां)