मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple iPhone, company
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (16:38 IST)

आईफोन-6 की डिफेक्टिव टचस्क्रीन के लिए एप्पल पर मुकदमा

Apple iPhone
आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल पर मुकदमा दायर किया गया है। मुकदमे में कंपनी पर आरोप लगा है कि उन्हें इस समस्या की जानकारी थी, परंतु फिर भी कंपनी ने इसमें सुधार से इंकार किया है।
एप्पल कंपनी पर आईफोन 6 की टचस्क्रीन में डिजाइन डिफेक्ट के लिए मुकदमा दायर हुआ है। इस मुकदमे में आरोप है कि इस डिफेक्ट के चलते आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की स्क्रीन अनरिस्पोंसिव है। डिफेक्टिव आईफोन के मालिकों ने कैलिफोर्निया के सैनफ्रांसिस्को में एक नेशनवाइड क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया है। 
 
इस मुकदमे में कंपनी पर आरोप लगा है कि उन्हें इस डिफेक्ट की जानकारी थी, परंतु उन्होंने ऐसे फोन को फिर भी ठीक नहीं किया। शिकायत में कहा गया है कि यह एक्शन एप्पल  के मटेरियल डिजाइन डिफेक्ट को छुपाने के कारण उभरी है। इसके चलते आईफोन की टच स्क्रीन अनरिस्पोंसिव हो गए है। इस तरह के आईफोन स्मार्टफोन के खास खूबियों को पूरा करने में असमर्थ हो गए हैं। 
 
एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 30 जून को खत्म होने वाले क्वार्टर तक आशा से बढ़कर आईफोन बेचे। हालांकि इस क्वार्टर में कुल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। एप्पल कंपनी ने 166.4 मिलियन के आईफोन चालू वित्त वर्ष में अब तक बेचे हैं।
ये भी पढ़ें
युवती ने नाबालिग से किया रेप, बनाया शादी का दबाव