मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple app will let you track your sex life
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2015 (16:30 IST)

सेक्सुअल लाइफ पर नज़र रखेगा एप

सेक्सुअल लाइफ पर नज़र रखेगा एप - Apple app will let you track your sex life
अब एक ऐसा ऐप आ गया है जो आपकी सेक्सुअल लाइफ को ट्रैक कर सकेगा। एप्पल का यह ऐप बहुत जल्द आपकी पिछले महीने की सेक्सुअल एक्टिविटी को ट्रैक करने में आपकी मदद करेगा।
इस हफ्ते ऐपल ने 26वीं एनुअल वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स की कॉन्फ्रेंस में इस एप का ऐलान किया। OS 9 में मौजूद यह हेल्द ऐप यूजर्स के रीप्रॉडक्टिव डेटा को ट्रैक करेगा। यह एप मेन्स्ट्रल साइकल, बेसल बॉडी टेंपरेचर, सर्विकल म्यूकस क्वॉलिटी और ओव्यलैशन टेस्ट रिजल्ट को भी ट्रैक करेगी। यह एप यूजर्स को सेक्स के समय प्रोटेक्शन को लेकर भी अलर्ट करेगा।
 
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक यह ऐप बॉडी सेंसर के जरिए सेक्स-रिलेटेड डेटा जमा नहीं करेगा। यूजर्स को मैन्युअली डेटा प्राप्त करना होगा। ऐपल के मुताबिक इस तरह का एप बनाने का उद्देश्य अनचाहे गर्भधारण और सेक्स रिलेटेड रोगों से बचाव करना है। 
 
एप्पल ने यह भी बताया कि पर्सनल डेटा किसी भी कंपनी के साथ शेयर नहीं किए जाएंगे। रिपोर्ट को अनुसार फिलहाल यह ऐप बीटा वर्जन में डिवेलपर्स के लिए  उपलब्ध है। बहुत जल्द ही सभी यूजर्स के लिए भी यह उपलब्ध हो जाएगा।