सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Amazon, E-commerce site, India, Sindhi, Official language
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जुलाई 2015 (11:21 IST)

अमेजन से सिंधी हुए नाराज

अमेजन से सिंधी हुए नाराज - Amazon, E-commerce site, India, Sindhi, Official language
ई-कॉमर्श साइट अमेजन एक बार फिर से विवादों में फंसती नजर आ रही है। इस बार सिंधी लोग अमेजन से अति क्रुद्ध है। दरअसल ये वाकया 2 जुलाई को शुरू हुआ, इस दिन अमेजन ने देश के अपने सभी अपभोक्ताओं को धन्यवाद लिख कर देश के विभिन्न अखबारों में विज्ञापन दिया था।
यह धन्यवाद देश की विभिन्न भाषाओं में दिया गया, लेकिन सिंधी भाषा छूट गई। कहने का मतलब है कि भारत की 22 भाषाओं में से एक सिंधी को अमेजन ने स्थान क्यों नहीं दिया। क्या यह भूल से हुआ या अमेजन ने यह जानबूझकर किया।
 
इस पर अभी संशय बरकरार है। इस संबंध में एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमेजन को अपने एड में परिवर्तन करने के साथ सिंधी को शामिल करने के लिए कहा गया। 
 
ट्विटर पर भी #sindhiisignored के नाम से ट्रेंड कर रहा जिसमें लोग अमेजन की गलती के लिए उसे भला-बुरा कह रहे हैं।