5G युग की शुरुआत : Airtel ने देश के 8 शहरों में शुरू हुई की 5G सर्विस
नई दिल्ली। 5G Launch In India : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 5G सर्विस को लॉन्च किया। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट युग का आगाज हो गया है। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और वाराणसी से 5G सेवा की शुरुआत की है। हालांकि अन्य शहरों की जानकारी अभी दी नहीं गई है।
आज चुनिंदा शहरों में 5G सेवाएं शुरू की गई हैं। अगले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे देशभर में इसकी सेवा उपलब्ध करा दी जाएंगी।
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने जानकारी दी है कि 8 शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है।
इस ऐतिहासिक मौके पर भारती एयरटेल शनिवार से 4 महानगरों समेत 8 शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है। कंपनी की योजना मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की है।
(Edited by Sudhir Sharma)