• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Miracle! Sitting in Delhi, PM Modi drives a car in Sweden
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (20:24 IST)

करिश्मा! दिल्ली में बैठकर पीएम मोदी ने स्वीडन में चलाई कार

करिश्मा! दिल्ली में बैठकर पीएम मोदी ने स्वीडन में चलाई कार - Miracle! Sitting in Delhi, PM Modi drives a car in Sweden
नई दिल्ली। बच्चों को रिमोट से खिलौना कार तो चलाने सबने देखा ही होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजधानी दिल्ली में बैठकर स्वीडन में कार चला दी। मौका भारत में 5जी सेवा की लॉन्चिंग के अवसर का था। मोदी ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे। उन्होंने स्टेयरिंग संभाली और कार को ड्राइव किया। 
 
मोदी ने इस अवसर पर ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल के बारे में भी जानकारी ली। दिल्ली में छठी मोबाइल कांग्रेस के मौके पर पीएम मोदी एरिक्सन पैवेलियन में थे और तकनीक के कमाल से उन्होंने वहीं से कार को ड्राइव किया। यूरोप में एक बंद इनडोर कोर्स को नेविगेट करने के लिए वाहन की स्थापना की गई थी। उन्होंने कंट्रोल के जरिए कार को नियंत्रित किया।
 
नए युग की शुरुआत : प्रधानमंत्री ने कहा कि 5जी एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और इससे बेशुमार अवसर पैदा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि देश दूरसंचार की 2जी, 3जी एवं 4जी प्रौद्योगिकी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन 5जी सेवा के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का 'डिजिटल इंडिया' का संकल्प चार स्तंभों- उपकरण की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत एवं डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित था। उन्होंने कहा कि इस नजरिये की ही वजह से आज देश में मोबाइल फोन बनाने वाले संयंत्रों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है जबकि वर्ष 2014 में सिर्फ दो संयंत्र थे।
Edited by : Vrijendra Singh Jhala