मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Airtel introduced several family plans to increase postpaid customer base
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2023 (23:08 IST)

Airtel ने पोस्टपेड ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए पेश किए कई ‘फैमिली प्लान’

Airtel ने पोस्टपेड ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए पेश किए कई ‘फैमिली प्लान’ - Airtel introduced several  family plans  to increase postpaid customer base
नई दिल्ली। भारती एयरटेल (Airtel)अपने प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित करना चाहती है। इसी उद्देश्य से उसने 105 से लेकर 320 जीबी इंटरनेट डेटा तक के विभिन्न फैमिली पैक की पेशकश की है।
 
कंपनी की वेबसाइट पर डाले गए नए फैमिली प्लान 599 रुपए से लेकर 1,499 रुपए मासिक तक के हैं, जिनमें डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा के साथ ब्लैक फैमिली पैक 799 रुपए से लेकर 2,299 रुपये प्रति महीने तक के हैं।
 
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नए प्लान पेश करने का लक्ष्य प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर आकर्षित करना है, जिसमें परिवार के सदस्य एक प्लान में दी गईं इंटरनेट डेटा सीमा, कॉल, एसएमएस आदि का बेहतर उपयोग कर सकेंगे।
 
कंपनी के कुल 33.20 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से दिसंबर, 2022 की तिमाही में 5.4 प्रतिशत पोस्टपेड उपभोक्ता थे।
ये भी पढ़ें
कल पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल सरकार का दावा- केंद्र सरकार ने नहीं दी मंजूरी