• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Aircel, roaming calls,
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (17:44 IST)

एयरसेल ने मुफ्त की रोमिंग कॉल

एयरसेल ने मुफ्त की रोमिंग कॉल - Aircel, roaming calls,
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की पेशकश की है। इसके बाद अब एयरसेल के ग्राहक देशभर में किसी भी रोमिंग में मुफ्त इनकमिंग कॉल का लाभ उठा सकेंगे।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की घोषणा करते हुए आनंदित हैं। इससे उन्हें ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रा करने में सहायता मिलेगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने एयरसेल नंबर से *121*909हैश डायल करना होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, आसाराम मामले में लाए तेजी