सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. 4G phone
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 जुलाई 2015 (12:50 IST)

अब मात्र चार हजार में मिलेगा 4जी फोन...

अब मात्र चार हजार में मिलेगा 4जी फोन... - 4G phone
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अक्टूबर-नवंबर तक 4जी हैंडसेट पेश करने की योजना है जिसकी कीमत मात्र 4,000 रुपए होगी।

सूत्रों ने कहा ‍कि एयरटेल दो सिम वाला 4जी हैंडसेट लाने के लिए वेंडर के साथ बातचीत को अंतिम रूप देने के चरण में है। इसकी कीमत 4,000-12,000 रुपए होगी। बातचीत इसको लेकर हो रही है कि यह केवल एयरटेल ब्रांडेड होगा या को-ब्रांडेड हैंडसेट होगा।’

कंपनी इस बारे में चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है। इसके अलावा उसने ताइवान की फाक्सकॉन से भी बातचीत की थी। हालांकि एयरटेल व फाक्सकॉन ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

सूत्रों ने कहा कि एयरटेल का प्रस्तावित मोबाइल हैंडसेट एक दीर्घकालिक योजना के साथ बेचा जाएगा और संभवत: यह केवल एयरटेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नहीं होगा।

यह हैंडसेट दीवाली के त्योहारी सीजन यानी अक्टूबर नवंबर तक पेश किए जाने की संभावना है। एयरटेल देश भर में चरणबद्ध तरीके से 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही है। (भाषा)