सोनी एरिकसन चेन्नई में सेन्टर खोलेगी
मोबाइल फोन निर्माता सोनी एरिकसन ने चेन्नई में अपना शोध एवं विकास (आर एंड डी) केन्द्र स्थापित करने की आज घोषणा की।सोनी एरिकसन ने यह जानकारी दी। कंपनी तेजी से छलाँग लगा रहे देश के मोबाइल फोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए यह केन्द्र खोल रही है। यह सोनी एरिकसन के वैश्विक आर एंड डी यूनिट का हिस्सा बन जाएगा। इस समय उसके आर एंड डी सेन्टर चीन, जापान, स्वीडन, नीदरलैंड, अमेरिका और ब्रिटेन में हैं।सोनी एरिकसन ने फ्लेक्सट्रानिक्स और फाक्सकौन के साथ विनिर्माण समझौते के जरिए इस साल जनवरी से भारत में सस्ते मोबाइल बेचने शुरु किए। कंपनी ने 2009 तक एक करोड़ यूनिट के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। सोनी एरिकसन इंडिया के महाप्रबंधक सुधिन माथुर ने कहा कि विनिर्माण के साथ-साथ आर एंड डी सेन्टर खोलने से कंपनी को देश के बाजार में पाँव और जमाने में मदद मिलेगी।