• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

याहू मेल का स्मार्ट लुक

गुड लुक, गुड वर्किंग

याहू मेल
NDND
याहू ने अपने मेल का ज्यादा स्मार्ट और व्यवस्थित बनाने के लिए इसमें कुछ परिवर्तन किए हैं। अब याहू मेल के उपयोगकर्ताओं को अपने इनबोक्स का एक नया और व्यवस्थित लुक देखने को मिलेगा।

याहू मेल के वेल्कम पेज पर उपयोगकर्ताओं को अपने कॉन्टेक्टस द्वारा भेजे गए मेसेज, उनकी जानकारी, उनकी गतिविधियों की अपडेट आदि मिल पाएँगी।

याहू मेल पर यह है नया :

* कनेक्शन : याहू यनिवर्सल प्रोफाइल सेवा के माध्यम से आप अपने कॉन्टेक्ट्स के लगातार संपर्क में रह सकते हैं। इसमें दी गई सेटिंग के जरिए आप यह भी सेट कर सकते हैं की किस कॉन्टेक्ट की अपडेट आपके लिए जरूरी है।

* इनबॉक्स और फोल्डर पर फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी मेल्स की प्रायोरिटी सेट कर सकते हैं और अपने कनेक्शन के हिसाब से फोल्डर भी व्यवस्थित कर सकते हैं।

* नए वेलकम पेज पर आप अपने कॉन्टेक्ट्स के द्वारा भेजे गए मैसेज देख सकते हैं, याहू द्वारा कनेक्शन पर दिए हुए सजेशन देख सकते हैं, अपने दोस्तों को याहू इनविटेशन भेज सकते हैं आदि।

इन परिवर्तनों के साथ ही याहू ने अपने 'बीटा वरजन' याहू की शुरुआत भी कर दी है। फिलहाल यह कुछ लिमिटेड फीचर के साथ ही उपलब्ध है जिसमें फैमिली जरनल, फ्लिकर, फ्लिक्स्टर आदि एप्लिकेशन शामिल हैं।