शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By ND
Last Modified: मंगलवार, 26 जून 2007 (17:26 IST)

नोकिया क्लासिक 3110

नोकिया क्लासिक 3110 -
नोकिया द्वारा हाल ही में भारत में नोकिया 3110 क्लासिक, जो कि इसके मध्यम रेंज पोर्टफोलियो में एक छोटा (कम्पैक्ट) तथा पावर पैक मोबाइल फोन है, को पेश किया है।

नोकिया 3110 क्लासिक एक रोबस्ट और स्थायी किंतु सरल डिजाइन वाला मोबाइल फोन है जिसमें मध्यम रेंज पोर्टफोलियो के मोबाइल फोन की श्रेणी में पहली बार विशेषताएँ प्रस्तुत की गई हैं अर्थात 8×जूम और याहू गो ई-मेल सपोर्ट शामिल हैं।

इसके साथ-साथ इस हैंडसेट में एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ-साथ, 1.3 मेगापिक्सेल कैमरा, म्यूजिक प्लेयर, एफएम स्टीरियो, ब्लूटूथ 2.0 सुविधा और इन्फ्रारेड शामिल है और इनके कारण 'नोकिया 3110 क्लासिक' अनिवार्य मोबाइल बन जाता है।

भलीभाँति संतुलित 'नोकिया 3110 क्लासिक' ऐसे ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो कि सरलता और वैल्यू फॉर मनी के साथ-साथ पावर पैक्ड लक्षणों को भी पसंद करते हैं।