Last Modified: बंगलोर (एएनआई) ,
बुधवार, 27 जून 2007 (19:40 IST)
गोपालकृष्णन बने इन्फोसिस सीईओ
देश की दूसरी प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद क्रिस गोपालकृष्णन को मिला है।
साथ ही इन्फोसिस के निदेशक बोर्ड द्वारा लिए गए इस निर्णय में पूर्व सीईओ नंदन नीलेकनी का कार्यकाल पूरे हो जाने पर उन्हें सह-अध्यक्ष के रूप में सीईओ पद से अवकाश दे दिया गया।
एनआर नारायणमूर्ति के अनुसार नीलेकनी ने सफलता से अपने कार्यकाल के पाँच वर्ष पूरे करते हुए अपना कार्यभार कृष गोपालकृष्णन को सौंप दिया है।
मगर नीलेकानी अब भी इस कंपनी के सह-अध्यक्ष के पद पर कायम रहेंगे। नीलेकानी के कार्यकाल में इन्फोसिस ने आईटी ढेत्र में जो बेपनाह सफलता हासिल की वह सचमुच सराहनीय है।