शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By वार्ता

एयरटेल का वोडाफोन से करार

एयरटेल का वोडाफोन से करार -
भारती समूह की सहायक कंपनी जर्सी एयरटेल ने यूरोपीय देश जर्सी में एयरटेल-वोडाफोन ब्रैंड के तहत मोबाइल तथा अन्य मूल्य वर्धित सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की है।

भारती के अध्यक्ष एवं समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भारती मित्तल ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि कंपनी जर्सी के लोगों को विश्व स्तरीय मोबाइल और अन्य मूल्य वर्धित सेवाएँ देने के लिए वचनबद्ध है।

एयरटेल-वोडाफोन ने जर्सी के ग्राहकों के लिये 2जी-3जी सुविधाओं वाली मोबाइल सेवा के साथ ही वाइस मेल सेवा, मिस्ड काल अलर्ट जैसी मूल्य वर्धित सेवाएँ भी शुरू की हैं। इसके साथ ही कंपनी ने तेज डेटा स्थानांतरण के लिये एएसडीपीए युक्त सेवा भी शुरू की है

गौरतलब है कि भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी हचीसन एस्सार में 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीद कर ब्रिटेन की वोडाफोन भले ही भारत में एयरटेल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बन गयी हो लेकिन जर्सी में ये साथ मिलकर सेवाएँ दे रही हैं।